Mercedes Benz C300: मर्सिडीज-बेंज C300d को बदलकर C300 AMG लाइन को भारतीय मार्केट में उतारा

0
165
मर्सिडीज-बेंज C300d को बदलकर C300 AMG लाइन को भारतीय मार्केट में उतारा
मर्सिडीज-बेंज C300d को बदलकर C300 AMG लाइन को भारतीय मार्केट में उतारा

नई दिल्ली, Mercedes Benz C300: भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी कारों को काफी पसंद किया जाता है। वैसे आजकल इस सेगमेंट की कारों में कंपनियां पेट्रोल इंजन देना ज्यादा प्रेफर कर रही हैं। ऐसे में मर्सिडीज-बेंज ने C300d को बदलकर C300 AMG लाइन को देश के मार्केट में पेश कर दिया है। आपको बता दें कि Mercedes-Benz C300 कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली सेडान है। यह एक E-Class कार है। जिसने साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में ही सेल में 9 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल कर लिया है।

इंजन

Mercedes-Benz C300 AMG कंपनी की लग्जरी कार है। जिसमें इलेक्ट्रिक बूस्ट के साथ में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इसके इंजन के पावर की बात करें तो यह 258 bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। हालांकि इलेक्ट्रिक बूस्ट के साथ इसका आउटपुट 22 bhp और बढ़ जाता है। इस हिसाब से देखे तो स्पोर्टी होने के साथ ही यह कार काफी पॉवरफुल भी है।

डिज़ाइन

कंपनी ने अपनी इस लग्जरी कार को दो कलर विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पेटागोनिया रेड कलर भी शामिल है। यह कार AMG स्टाइलिंग के साथ आती है। इसमें यूनिक डिज़ाइन वाले बंपर, अलॉय व्हील्स और ग्रिल दिए गए हैं। जो इसके लुक को काफी इम्प्रूव कर देते हैं। यह एक्सीलेंट पोर्टरेट स्क्रीन और एक्सीलेंट क्वालिटी लेवल के साथ आती है। जिस कारण से इसे लोग ‘बेबी S-Class’ भी कह रहे हैं।

एडवांस फीचर्स

Mercedes-Benz C300 AMG में कई आधुनिक फीचर्स ऑफर किए गए हैं। जिसमें 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड/हीटेड सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, फास्ट चार्जिंग USB-C पोर्ट्स और रियलिटी नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह कार बर्मेस्टर ऑडियो के साथ आती है और इसमें आपको डुअल सनरूफ भी मिल जाता है। इसके कीमत की बात करें तो अपनी इस लग्जरी कार को कंपनी ने लगभग 69 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है।