Mercedes-Benz EQA 250+ जानिए इस कार के कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

0
49
Mercedes-Benz EQA 250+

Mercedes-Benz EQA 250+ : दोस्तों अगर आप एक ऐसी शानदार गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो लग्जरी का एहसास कराए तो आपके लिए जबरदस्त खुसखबरी है, जी हाँ दोस्तों Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च किया है अपना पहला किफायती इलेक्ट्रिक SUV – EQA , ये गाड़ी ना सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस और रेंज देती है बल्कि अपने दमदार लुक से भी सबका ध्यान खींचती है. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं Mercedes-Benz EQA के बारें में

डिज़ाइन

EQA का बेसिक डिज़ाइन zwar GLA से मिलता-जुलता है, लेकिन इलेक्ट्रिक होने के नाते कुछ खास फीचर्स इसे अलग बनाते हैं. गाड़ी के फ्रंट में आपको मिलेगा एक ब्लैक फ्रंट फासिशिया, नई LED हेडलैंप क्लस्टर्स और एक फुल-विड्थ LED लाइट बार. ये लाइट बार गाड़ी को एक यूनिक और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है. वहीं पीछे की तरफ रजिस्ट्रेशन प्लेट लोअर बम्पर पर लगी है और पतली LED टेललाइट्स एक एलईडी लाइट बार से जुड़ी हुई हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगती हैं.

इंटीरियर

EQA के अंदर बैठते ही आपको Mercedes-Benz की लग्जरी का पूरा एहसास हो जाएगा. गाड़ी के इंटीरियर को डिजाइन किया गया है बिल्कुल GLA की तरह ही. डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टर्बाइन-स्टाइल एयर कंडीशनिंग वेंट्स और एंबियंट लाइटिंग आपको लग्जरी के साथ-साथ आराम का भी शानदार अनुभव कराएंगे.

सेफ्टी फर्स्ट

Mercedes-Benz EQA सुरक्षा के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. गाड़ी में सात एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, पार्किंग असिस्ट जैसी कई सारी सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. इतना ही नहीं, EQA की बैटरी को दुनिया की सबसे सुरक्षित बैटरी में से एक माना जाता है, जिसमें हाई वोल्टेज कट-ऑफ, लिक्विड-कूल्ड सिस्टम और हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ अलॉय का इस्तेमाल किया गया है.

बैटरी और परफॉर्मेंस – लंबी रेंज, दमदार परफॉर्मेंस

भारत में लॉन्च होने वाली EQA 250+ सिंगल-मोटर वेरिएंट है, जो 188bhp की पावर और 385Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. ये SUV 70.5kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो WLTP साइकिल के अनुसार 560 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. 100kW DC फास्ट चार्जर से मात्र 35 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, गाड़ी के साथ 11kW AC चार्जर भी दिया जाता है. मजेदार बात ये है कि Mercedes EQA की बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है.

कीमत

अब बात करते है कीमत की तो इस धांसू कार की कीमत 65 लाख के आस पास है , जल्द ही इंडिया मार्केट में लॉंच होने जा रही है

यह भी पढ़ें: Ration Card KYC New Rule : निशुल्क होती है राशन कार्ड की KYC