मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सात हजार रुपये प्रति एकड़

0
513
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सात हजार रुपये प्रति एकड़
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सात हजार रुपये प्रति एकड़
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान फसल की जगह अन्य फसलें बोने वाले किसानों को प्रदेश सरकार सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन देगी। इसके लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान पिछले वर्ष बोए गए धान क्षेत्र की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, अरहर, मूंग, मौठ, उड़द, ग्वार, सोयाबिन, तिल, अरण्ड, मूंगफली, चारा फसलें, खरीफ प्याज, बागवानी/सब्जियां लगाएगा,उस क्षेत्र को खाली छोडऩे पर सात हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सात हजार रुपये प्रति एकड़
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सात हजार रुपये प्रति एकड़

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य

इस स्कीम का लाभ लेने हेतु किसान को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण शुरू हो गए हैं जो कि 30 जून तक होंगे। उपायुक्त ने बताया कि पंजीकृत किसानों के क्षेत्र का सत्यापन कृषि विकास अधिकारी, पटवारी, नंबरदार व संबंधित किसान की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा। जिन किसानों ने वर्ष 2021 के दौरान इस स्कीम का लाभ लिया था व इस वर्ष वे धान की जगह अन्य निर्धारित फसलों की बिजाई करने पर भी इस स्कीम के पात्र होंगें। डीसी सुशील सारवान ने सभी किसानों से अपील की कि वे पंजीकरण करवाकर स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए।