गांव जाटल में आयोजित मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने किसानों के साथ संवाद स्थापित

0
276
गांव जाटल में आयोजित मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने किसानों के साथ संवाद स्थापित
गांव जाटल में आयोजित मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने किसानों के साथ संवाद स्थापित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने गांव जाटल में आयोजित मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत किसानों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज इस बात पर ध्यान देने की सबसे ज्यादा जरूरत है कि धान की फसल में कम से कम पानी कैसे लगाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि धान की बिजाई डीएसआर मशीन से करें जिससे कम बीज की लागत होगी और कम पानी का उपयोग कर अच्छी फसल की पैदावार की जा सकती है।

 

 

गांव जाटल में आयोजित मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने किसानों के साथ संवाद स्थापित
गांव जाटल में आयोजित मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत एसडीएम ने किसानों के साथ संवाद स्थापित
उन्होंने कहा कि जो किसान इस विधि का इस्तेमाल करके फसल लगाता है उसे सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि फसल चक्र को अपना कर भी किसान अच्छा मुनाफा कमा सकता है। उन्होंने पानी की महत्वता पर जोर देते हुए कहा अगर हम ज्यादा पानी बर्बाद करते रहें तो आने वाली पीढ़ी पानी के लिए तरस जाएगी।
इस मौके पर एसडीओ अनिल नरवाल कृषि विभाग, डॉ. सतपाल विशेषज्ञ कृषि विकास केन्द्र, बीएओ डॉ. सेवा सिंह, सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार ने किसानों को स्कीमें बताकर उनको जागरूक किया कि अगर सृष्टि को बचाना है तो जमीन के पानी को हर हाल में बचाना होगा।