Aaj Samaj (आज समाज), Mera Booth Sabse Majboot, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश को पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। तीन ट्रेनों को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये और दो को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके बाद भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

  • भोपाल से देश को दी पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
  • मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में दिया जीत का मंत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद

मोदी ने मध्यप्रदेश के इस दौरे के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद किया। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री ने तीन तलाक, विपक्षी दलों की बैठक और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। बता दें कि इसी साल राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी चुनाव होने हैं और पीएम ने विधानसभा चुनावों के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर जीत का मंत्र दिया।

तुष्टिकरण की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। उन्होंने कहा, कुछ लोग केवल अपने ही दल के लिए जीते हैं। वे अपनी ही पार्टी का भला करना चाहते हैं। ऐसा वे इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है। उन्होंने जो तुष्टिकरण का रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। मोदी ने कहा, एक तरफ इस तरह के लोग अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ हम बीजेपी के लोग हैं और हमारे संस्कार व संकल्प बड़े और अलग हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है। हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तुष्टिकरण का यह रास्ता कुछ दिन के लिए तो फायदा दे सकता है, लेकिन यह देश के लिए महाविनाशक होता है। यह विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है और तबाही लाता है। इसी के साथ तुष्टिकरण समाज में दीवार खड़ी करता है।

तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण से होगा जतना का भला

पीएम ने कहा, बीजेपी ने तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है। देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है। उन्होंने कहा कि संतुष्टिकरण का रास्ता मेहनत वाला होता है। उसमें पसीना बहाना पड़ता है। अगर बिजली मिलेगी तो सबको मिलेगी, तब लोग संतुष्ट होंगे।

नल से जल का अभियान चलेगा तो हर घर तक जल पहुंचाने का प्रयास होगा। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, हमने देखा है कि कैसे तुष्टिकरण वाली गंदी सोच ने कुछ राज्यों के लोगों के बीच खाई पैदा कर दी। उत्तर प्रदेश में कोरी, खटीक सहित कई समाज के लोग राजनीति के शिकार हुए और विकास से वंचित रह गए।

तीन तलाक से इस्लाम का नहीं कोई ताल्लुक

पीएम मोदी ने कहा- तीन तलाक से इस्लाम का कोई संबंध नहीं है। इसकी वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे हैं। उन्होंने पूछा, अगर तीन तलाक इस्लाम से अलग नहीं है तो मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे मुस्लिम बहुल देशों में इसका चलन क्यों नहीं है। मिस्र, जिसकी 90 फीसदी आबादी सुन्नी मुसलमानों की है, ने 80 से 90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था।

पीएम ने कहा, वोट बैंक के भूखे लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा, एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी देशवासियों का भ्रम दूर करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा, यूनिफॉर्म सिविल कोड लाओ। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक पर उन्होंने कहा, इन सभी दलों के घोटालों को मिला दिया जाए, तो 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook