Mera Bharat Mera Parivar: प्रधानमंत्री ने मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन की शुरुआत की, वीडियो जारी

0
200
Mera Bharat Mera Parivar 

Aaj Samaj (आज समाज), Mera Bharat Mera Parivar, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन की शुरुआत की है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कैंपेन का थीम गीत जारी किया गया है। इस गाने में किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं को दिखाया गया है। बता दें कि आज ही चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।

  • ईसी आज ही करने वाला है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने भी साझा किया थीम सॉन्ग

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन के थीम सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। साथ ही केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस थीम सॉन्ग को सोशल मीडिया पर री-पोस्ट किया है। मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन के तहत यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लाए गए छात्रों और ऐसे ही संकटग्रस्त देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की उपलब्धि को भी दिखाया गया है।

कैंपेन के जरिए परिवारवाद व वंशवाद पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कैंपेन के जरिए भारतीय राजनीति में परिवारवाद व वंशवाद पर हमला बोला है। परिवारवाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने एक जनसभा में कहा था, एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। मेरा पल-पल केवल आपके लिए होगा। मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होगा। जिंदगी खपा दूंगा, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, इसलिए देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं, अपना परिवार मानते हैं। देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।

लालू के बयान पर दिया था यह जवाब

राष्टÑीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीते दिनों परिवारवाद वाले बयान का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने एक जनसभा में कहा था, देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार हैं। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना भी शुरू कर दिया था।

पिछले लोकसभा चुनाव में चलाया था ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन

बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था। दरअसल राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर है का नारा लगाया था। इसके जवाब में पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे चौकीदार लिख दिया था। इसी तरह बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी पीएम मोदी का अनुसरण करते हुए नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook