Mentor Mentee Sessions Will Be Organized MDU के शैक्षणिक विभागों में नियमित रूप से मेंटर- मेंटी सत्रों का आयोजन किया जाएगा

0
626
Mentor Menti Sessions Will Be Organized

संजीव कौशिक, रोहतक

Mentor Mentee Sessions Will Be Organized: MDU के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने सभी संकायों के अधिष्ठाता तथा शैक्षणिक विभागों के अध्यक्षों को इस संबंध में आग्रह किया कि मेंटर-मेंटी सत्रों का आयोजन साप्ताहिक आधार पर, संभवतया: शनिवार के दिन किया जाए।

ऑनलाइन माध्यम से टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को भी सुदृढ़ किया जाएगा

डीन प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि कोविड पैंडेमिक की पृष्ठभूमि में विद्यार्थियों को मानसिक तथा मनोवैज्ञानिक संबल देने का कार्य संबंधित प्राध्यापक मेंटर अवश्य करें। (Mentor Mentee Sessions Will Be Organized) प्रो. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक, कॅरियर संबंधित या फिर व्यक्तिगत मुद्दों, यदि विद्यार्थी की ऐसी जरूरत है, तो उनको परामर्श दें तथा मार्गदर्शन करें। डीन प्रो. नवरतन शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को भी सुदृढ़ किया जाएगा। (Mentor Mentee Sessions Will Be Organized)

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook