नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

क्षेत्र के गांव सुरेहती पिलानियां निवासी लगभग 40 वर्षीय प्रदीप ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रेनू ने दिए बयान में बताया कि वह सुरेहती पिलानियां की रहने वाली है। उसके तीन बच्चे हैं तथा उसका पति प्रदीप शराब पीने का आदि था।

पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा

जो पिछले काफी दिनों से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था। बीती शाम उसकी तबियत खराब होने पर उसे डॉक्टर से दवाई भी दिलवाई थी। इसके बाद रात समय लगभग 11:30 बजे उसका पति शराब के नशे में घर से चला गया था। आज सुबह उसे सूचना मिली की उसके पति ने एक खेत में बने मकान के पास जांटी के पेड़ पर अपनी लोई से गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना के बाद उसने मौके पर जाकर देखा तो उसका पति पेड़ पर लटका हुआ था। इसके बाद घरवालों की मौजूदगी में पुलिस को बुलाकर उसके शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। उसके पति ने दिमागी रूप से परेशान होने के कारण गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है।

ये भी पढ़ें : दूसरे दिन भी महिला कॉलेज की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर लिया भाग

Connect With Us: Twitter Facebook