Aaj Samaj (आज समाज), Mental Health, उदयपुर:
बीइंग मानव की ओर से हर माह आयोजित होने वाला ऑनलाइन जूम सेशन इस बार 23 जुलाई को शाम 4 बजे आयोजित होगा। बीइंग मानव एक्सटेंशन कमेटी की चेयरपर्सन सुनीता सिंघवी ने बताया कि जूम सेशन में मशहूर अभिनेत्री और मोटिवेशनल स्पीकर शालिनी चंद्रन प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागृत करेंगी।

शालिनी चंद्रन अपने सेशन में मानसिक स्वास्थ आवश्यक क्यों है? कमजोर मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण क्या है? क्या मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है? जैसे विषयों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगी। उल्लेखनीय है कि हर माह की 23 तारीख को इस तरह का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook