Men’s Shooting Championship
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय की शूटिंग रेंज में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज महिला और पुरुष वर्ग की शूटिंग चैंपियनशिप चल रही है। मंगलवार को दूसरे दिन महिला वर्ग के समापन पर मुख्य अतिथि एमडीयू की डिप्टी डायरेक्टर स्पोटर्स शकुंतला बेनीवाल ने शिरकत की।
जीतने वाले खिलाड़ियों का ईनाम से सम्मान Men’s Shooting Championship
उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि का प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने स्वागत किया। इसमें डॉ. नरेंद्र ढुल, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. मनीष हुड्डा, नितेश लठवाल, संदीप नेहरा, सरिता, अमित मलिक, अमित दलाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
Also Read : Good News For Cricket Lovers दाहा के पास बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम
शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने बताया कि इस चैंपियनशिप में नौ महिला टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज राईफल शूटिंग के मुकाबले में जाट कॉलेज प्रथम, एमकेजेके कॉलेज द्वितीय, सीआरए सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि पिस्टल मुकाबले में अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की टीम प्रथम, डीएवी फरीदाबाद द्वितीय, टीकाराम कॉलेज सोनीपत की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। एकल प्रतिभागियों में बेस्ट शूटर जाट कॉलेज की छात्रा अंतिल प्रथम, नेकीराम कालेज की निकिता दूसरे, एमकेजेके कॉलेज की काजल तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अशोक खासा, डॉ. प्रदीप देशवाल, डॉ. अजय जून, डॉ. हरेंद्र सांगवान, किशनसिंह सैनी, दिनेश दहिया, सुंदर दिमाना, सतपाल नांदल आदि मौजूद रहे।
Also Read : SC Society Will No Longer Tolerate Atrocities अब नहीं सहेगा एससी समाज अत्याचार, खाप करेगी सहायता : तंवर
Also Read : Lic Ipo in Next Quarter मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में ही आएगा LIC का IPO , ट्वीट कर दी जानकारी