आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट गेट नंबर डी के बाहर अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक एक महिला व पुरुषण ने खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाने की कोशिश करते हुए उनपर कंबल डाल दिए। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दोंनो गंभीर रूप से घायल हो गए व गंभीर हालत में उनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 12 बजे घटित हुई। जब सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी दौरान एक पुरुष व महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि अभी दोनों बयान देने की हालत में नहीं हैं जिससे जानकारी नहीं मिल सकी है कि दोनों ने आग क्यों लगाई।