Memorandum to SSP for action against singer Sidhu Musewala :गायक सिद्धू मूसेवाला के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए एसएसपी को ज्ञापन 

0
397
पटियाला । पटियाला मीडिया क्लब के सदस्यों ने सोमवार को प्रधान  गुरप्रीत सिंह चट्ठा का नेतृत्व में एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के साथ मुलाकात कर कर उनको विवादित गायक सिद्धू मूसेवाला के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी है। यह शिकायत गायक सिद्धू मूसेवाला की तरफ से मीडिया को धमकी देने, मीडिया प्रति अपमानजनक भाषा बोलने और उस की तरफ से मीडिया को मारपीट की धमकी देने की वीडियो वायरल होने के संदर्भ में दी गई है। गुरप्रीत सिंह चट्ठा ने बताया कि हमने एसएसपी को कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की वायरल वीडियो में वह मीडिया प्रति मंदी भाषा बोलता और धमकी देता नज़र आ रहा है। इस वीडियो के आधार पर उसके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया जाये और उसको गिरफ़्तार किया जाये। उन्होंने बताया कि एसएसपी  ने मामले की पूरी जांच करवाने का भरोसा दिया है।
इस मौके अमन सूद, मनीष सरहन्दी सीनियर मीत प्रधान, ख़ज़ांची नवदीप ढींगरा, सचिव परमीत सिंह, संस्थापक प्रधान रवेल सिंह भिंडर, पूर्व प्रधान सरबजीत सिंह भंगू, सुंदर शर्मा, भारत भूषण, अमनदीप सिंह अजीत, अमरजीत सिंह सरताज, वरुण सैनी, अजय शर्मा, तेजिन्दर बाग़ी, इंद्रजीत बख्शी, कमरइन्दर सिंह, मोहन लाल, कँवर बेदी और चंदन स्वप्निल आदि पत्रकार उपस्थित थे।