भिवानी : पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
393
handing over the memorandum
handing over the memorandum

पंकज सोनी, भिवानी :
खेतों में नहरी पानी न लगाने व गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर गांव उमरावत के ग्रामीणों ने सीएम विण्डो के माध्यम से मुख्यमंत्री सीटीएम के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए मुकेश उमरावतिया, विक्रम कौशिक, राकेश, रविन्द्र, महेश, राजेश, पुरूषोतम, रामनिवास, धर्मबीर, ओमदत्त, महेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कई सालों से खेत के पानी कि और पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कई सालों से गांव कि नहर में पानी नहीं आ रहा और न ही गांव के जलघर में पीने का पानी आ रहा है। युवा मुकेश उमरावतिया ने बताया कि नहरी पानी न आने से खेतों की भुमि बंजर होती जा रही है और बिना पानी के खेती को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। हर साल किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है तथा पूरे वर्ष में पीने के पानी के टैंकरों के लिए लाखों रुपए नाजायज खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि गांव का हर व्यक्ति टैंकर से पानी नहीं मंगवा सकता क्योंकि बहुत से घर ऐसे हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपने घर का गुजारा बड़ी मुशिकल से कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे साल में जल घर से एक या दो बार पानी आता है। उन्होंने बताया कि पानी के बिना बंजर होती खेती के कारण युवाओं को रोजगार के लिए पांच से दस हजार रुपए की नौकरी करनी पड़ रही है अगर खेतों में नहरी पानी आ जाए तो गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीने के पानी की व्यवस्था न होने से गांव के पेड़-पौधे सुखते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण धीरे-धीरे गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी। ज्ञापन सौपने वालों में प्रवीन, राजेश, श्रीभगवान, संदीप, नरेन्द्र, राजकुमार, मोनू, कपिल, सहभान, सत्यनारायण, नरेन्द्र, चमनलाल, राकेश, बेदन, काला मिस्त्री, दीपक, मोहन, अनुप, सत्यप्रकाश, प्रदीप व राजेश समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।