चैहल, बिलासपुर :
सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा व बिलासपुर क्षेत्र के किसानों ने एस.डी.एम बिलासपुर के गुरूग्राम में प्रशिक्षण शिविर में होने पर कार्यकारी उपमंडलाधीश आ.टी.ए सुभाष कुमार को बिलासपुर व क्षेत्र में बनाएं जा रहें मिलावटी गुड़ पर रोक लगाने संबधी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया। अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष गुरभजन सिंह ने बताया कि तहसील बिलासपुर का एरिया गन्ना पैदावार का है। बिलासपुर व क्षेत्र में गंन्ना सीजन खत्म होने के बाद भी दर्जनों क्रेशर धडल्लें से पुराने गुड व घटियां दर्जे की चीनी व केमिकल डालकर मिलावटी गुड़ बना रहें है जोकि सेहत के लिए नुकसानदायक है तथा बीमारियां फैलाता है इसको रोका जाए। गुरभजन सिंह ने बताया कि किसान सभा ने पहले भी तीन बार मुख्य मंत्री के नाम मिलावटी गुड़ पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। परन्तु आज तक इस कारोबार पर अंकुश नही लगाया गया। उन्होंने चेतावनी दी की यदि जल्द मिलावटी गुड़ के कारोबार को बंद नही किया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा व किसान शिव चौंक बिलासपुर पर रोड़ जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे। और माननीय कोर्ट का दरावजा खटखटाएंगे। ज्ञापन देने वालों में में रूप से गुरभजन सिंह, हरभजन सिंह संधु, डी.पी. सिंह, कमलजीत धर्मकोट, रेशम, सलीन्द्र व अमरजीत कपुरी, हरबंस ,अवतार खेड़ा,जयसिंह जुड्डा, कृपाल सिंह मखौर, टोनी राणा मारवा कला, अशोक कुमार ,पलवान मारवा, गुरभजन सिंह, अमरजीत सिंह कपुरी, सर्वजिन्द्र मुजाफत, सरदुल सिंह जुड्डा, ्रुरमिन्द्र सिंह मारवा खुर्द, कुलअवतार सिंह,हरिन्द्र रसुलपुर, सरेन्द्र सिंह सहित अन्य किसान शामिल रहें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.