Aaj Samaj (आज समाज),Memorandum Submitted To CTM Regarding Girdavari Of Crops, पानीपत : यमुना सुधार समिति के बैनर तले आज 40 गांव के किसानों की बाढ़ सेे खराब फसल की गिरदावरी को लेकर यमुना सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रतन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सीटीएम राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। यमुना सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रतन सिंह रावत ने बताया कि यमुना के आसपास के करीब 40 गांवों में ज्यादातर जमीन शामलात देह के अंतर्गत आती है और सरकार से बार-बार मांग करने के बावजूद अभी तक भी सरकार ने इस जमीन को किसानों की मलकीयत नहीं बनाई है। किसानों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं। अब और किसानों ने सरकार से मांग की हैं कि 11 जुलाई को यमुना का तटबंध टूटने से करीब एक दर्जन गांवों के किसानों की हजारों एकड़ फसल में पानी भर गया। जिससे किसानों की कई हजार एकड सब्जियों की फसल तो पूरी तरह से बर्बाद हो गई और धान व ईख की फसल को भी बहुत नुकसान हुआ है। और बाढ़ से फसलें तो बर्बाद हुई है साथ ही बिजली के ट्यूबवेल के कोठे गिर गए, बिजली की मोटर व बोरिंग भी खराब हो गए हैं। बाढ का दंश झेल रहे किसान परेशान हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरदावरी करा कर मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके पर अमित शर्मा एडवोकेट, कमल त्यागी, प्रवेज रावल, रमन फौर, रविन्द्र रावल, रवि त्यागी, राजकुमार व राजपाल रावल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।