रोहतक : मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

0
420

संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रणधीर कटारिया स्वास्थ्य विश्वविद्यालय रोहतक के प्रधान तारीफ नांदल की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालयों की पूर्ण स्वायत्तता बाहली की मांग को लेकर जिला उपायुक्त के प्रतिनिधि एसडीएम राकेश कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की किविश्वविद्यालय की पूर्ण स्वायत्तता बाहली एवं विश्वविद्यालयों में ग्रुप सी व डी के हजारों खाली पड़े पदों को विश्वविद्यालय प्रशासन को स्वयं भरने की छूट के आदेश पारित करें। जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और विश्वविद्यालय का काम भी सुचारू रुप से चल सके। आज के प्रतिनिधिमंडल में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक संघ प्रधान रणधीर कटारिया हेल्थ विश्वविद्यालय के प्रधान तारीफ नांदल महासचिव हेल्थ संजय सिंहमार मदवि महासचिव रविंदर लोहिया, उप प्रधान राजेश गिरिधर, सहसचिव रमेश रोहिल्ला कोषाध्यक्ष विकास अहलावत, संजीव सचिव हैल्थ बिजेंदर उपप्रधान हेल्थ, अनीश अरोड़ा, विजेंद्र सिंह शामिल रहे यह जानकारी प्रेस सचिव वरूण सैनी ने दी।