स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
374
Memorandum
Memorandum

कैथल। (मनोज वर्मा) स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर जिला प्रधान जरनैल सिंह की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पीएमओ डॉ रेनू चावला के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार के नाम 11 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन सौंपा गया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा, केंद्रीय कमेटी सदस्य शिवचरण, जिला सहसचिव ओमपाल भाल व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला संयोजक मंगतराम ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री के ठेका कर्मचारियों को न हटाने के आदेशों की दृढ़ता से  पालना करना, हटाये गए सभी कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर लेना, किसी भी कर्मचारी का पदनाम न बदलना, सिक्योरिटी गार्ड की जगह होम गार्ड लगाने के फैसले को रद्द करना, श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाए, सभी देय अवकाश लाभ दिए जाए, पे स्लिप जारी की जाए, हर महीने की 7 तारीख़ तक वेतन का भुगतान किया जाए, कर्मचारियों के पहले से खुले बैंक खातों में ही वेतन का भुगतान किया जाए, वर्दी व पहचान पत्र का खर्च विभाग या ठेकेदार द्वारा वहन किया जाए व श्रम कानूनों की उलंघन्ना करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के सिविल सर्जन कार्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए इन माँगो को लागू करवाने हेतु स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपे गए।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारी कॅरोना काल में लगातार अपनी जान की परवाह किए बिना संतोषजनक तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे है।सरकार एक तरफ इन्हें कॅरोना योद्धाओं का दर्जा दे रही है, दूसरी तरफ विभागीय पत्र जारी होने के बावजूद भी 01 मई से नए सिरे से ठेका छोड़े जाने के बाद इन कॅरोना योद्धाओं की विधिवत रूप से हाजरी तक नहीं लगाई जा रही है और 13 मई के महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा ठेकेदार बदले जाने पर पुराने कर्मचारियों को न हटाये जाने बारे जारी किए गए पत्र को ठेकेदारों के साथ मिलीभगत के चलते 28 मई को वापिस ले लेना बड़े खेद का विषय है। उन्होंने बताया कि ठेका कर्मचारियों को मई महीने का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से उन्हें घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।ठेका कर्मचारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के इस तरह के रवैये व उनकी ठेकेदारों से मिलीभगत के चलते जिले के ठेका कर्मचारियों में भारी रोष है।यदि इन कर्मचारियों की  जायज माँगो का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो मजबूरीवंश कॅरोना काल होते हुए भी रोजगार को बचाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बद्ध दूसरे विभागीय संगठनों  को साथ लेते हुए आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक प्रधान रामकुमार शर्मा, गुहला के ब्लॉक प्रधान बलजिंद्र सिडा, सीटू के जिला कैशियर जयप्रकाश शास्त्री,बिजली से राज्य सचिव अभिषेक शर्मा व राकेश कुमार, टूरिज़्म से राज्य चैयरमैन मित्रपाल राणा, चतुर्थ श्रेणी से जिला सचिव प्रकाश गुहणा, नगरपालिका से जिला सचिव विक्की टाँक व स्वास्थ्य विभाग से पवन सैनी, कुलदीप सिंह समेत सैंकड़ो आउटसोर्सिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।