महेंद्रगढ़ : बिजली की समस्या को लेकर मंत्री को भेजा ज्ञापन

0
408

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
11 गावों की बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली मंत्री के नाम कार्यकारी अभियंता बुधराम पंवार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने बिजली मंत्री से बवानियां के 33 केवी पावर हाउस को मोहनपुर के 132 केवी पावर हाउस से जोड़ने की भी मांग की। ग्रामीणों ने 11 गांवों की बिजली की समस्या को लेकर 5 सदस्यों की निवारण समिति की कमेटी भी बनाई है। समिति के सदस्य संजीव, समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, रविंद्र गागड़वास, जीवन मेघनवास व संजीव बवानियां ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा कि गांव बवानियां, गागड़वास, बचीनी, नांगल हरनाथ, खेडा, सुरजनवास, मेघनवास, बुचौली, चितलांग, देवास व डुलाना गांव बवानियां के 33 केवी पावर हाउस से जुड़े हुए हैं। बवानियां पावर का लोड़ अधिक होने के कारण बार-बार फाल्ट हो जाता है और 11 गांवों में खेतों के तार पुराने होने से वह जर्जर हो चुके हैं जो आए दिन कम वोल्टेज के कारण व अधिक लोड़ पड़ने के कारण यह तार टूट जाते हैं । जिससे इन गांवों की बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने बिजली मंत्री से मांग की है कि 11 गांव के आसपास 33 केवी पावर हाउस का निर्माण करवाया जाए। जिससे बार-बार बिजली गुल न हो।