महेंद्रगढ़ : समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
344

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
दैनिक रेलयात्री महासंघ ने आदर्श रेलवे स्टेशन महेंद्रगढ़ की समस्याओं को लेकर मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को ज्ञापन सौंपा है। दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि महेंद्रगढ़ के आदर्श रेलवे स्टेशन पर आदर्श स्टेशन की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। गाड़ी संख्या 22481-82 जोधपुर-दिल्ली प्रतिदिन जिसका कई सालों से महेंद्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव था उसका कोरोना के दौरान ठहराव बंद कर दिया। गाड़ी संख्या-12259-60 सियालदाह-बीकानेर सप्ताह में चार दिन गाड़ी संख्या-12323-24 जो हावड़ा से बाड़मेर सप्ताह में दो दिन महेंद्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव होता था। लेकिन इन तीनों गाड़ियों का ठहराव अब महेंद्रगढ़ स्टेशन पर नहीं हो रहा है। जिससे यात्रियों व केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूरे देश से आवगमन करने में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से बीकानेर से सुबह 4 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए एक नई इंटरसीटी ट्रेन चलवाने की भी मांग की है। तीन गाड़ियों का विस्तार जयपुर से लोहारू का विस्तार रेवाड़ी तक करना, बीकानेर-रेवाड़ी पैंसेजर का विस्तार दिल्ली तक करना व लोहारू से जयपुर गाड़ी का विस्तार रेवाड़ी तक करने की मांग की । उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ रूट पर लगभग सभी गाड़िया रात्रि के समय आवागमन करती है जिससे राजस्थान व दक्षिण हरियाणा की जनता को इन गाड़ियों का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है और रात्रि के समय ये गाड़ियां खाली चल रहीं है। जिससे रेलवे को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने मंत्री से मांग की है कि दिन के समय दिल्ली से चुरू, दिल्ली से बीकानेर, दिल्ली से जोधपुर, दिल्ली से गंगानगर, दिल्ली से हिसार, दिल्ली से जयपुर के लिए नई बिजली की गाड़ियों का संचालन शुरू करवाया जाए क्योकि इस रूट पर प्रतिदिन लंबी दूरी की व तीर्थ स्थान के लिए कोई भी रेल सुविधा नहीं मिल रही है।