देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज की कैंटीन शुरू करने के लिए ज्ञापन

0
329
Memorandum for starting canteen of Deshbandhu Gupta Government College
Memorandum for starting canteen of Deshbandhu Gupta Government College

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
आज छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज सेक्टर 18 में छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए कॉलेज की बंद कैंटीन शुरू करने की मांग की है।

प्रिंसिपल ने मांग को बताया जायज

कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में इस समस्या को लेकर कॉलेज प्राचार्य संजू अबरोल को ज्ञापन सौंप दोबारा से कैंटीन शुरु करने की मांग की है। कॉलेज प्राचार्य संजू अबरोल ने छात्र नेताओं को आश्वाशन दिलाया कि आपकी कैंटीन की मांग जायज है, जल्दी छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए कॉलेज की कैंटीन शुरु की जाएगी। इस अवसर पर विकास सिंह,अभिषेक खर्ब, सुमित शर्मा, शारू दहिया, रिंकू राठी, प्रमोद, कृष्ण आदि छात्र मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : आईबी (पीजी) कॉलेज में हिंदी पखवाडे के तहत कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन : भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी

ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस अकादमी में छत से गिरकर जवान की मौत

ये भी पढ़ें : विकास के मामले में मान सरकार का बादल और बाजवा को चैलेंज

ये भी पढ़ें : टूटी सड़कें फूटा आक्रोश, लगाया जाम