आरोपियों पर पहले भी दर्ज है अपराधिक केस
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले की सीआईए पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी अमन और खारा बरवाला निवासी राजेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को एमिनेंट मॉल के पास से गिरफ्तार किया।

सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह के अनुसार, मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगाली की युवती ने एमिनेंट मॉल के पास से अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत एचटीएम थाने में दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

10 दिन पहले जमानत पर बाहर आया था अमन

अमन पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है और 10 दिनों पहले ही जमानत पर बाहर आया था। उस पर आजाद नहर थाने में दो स्कूटी चोरी के मामले और नोहर भादरा में एक मामला दर्ज है। वहीं राजेश पर भी एक मामला दर्ज है।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने अर्बन एस्टेट क्षेत्र से 2, सिविल लाइन क्षेत्र से 2, शहर क्षेत्र से 2, अग्रोहा से 1, मधुबन पार्क के पास से 2 और कोर्ट कॉम्प्लेक्स से 1 स्कूटी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : आज से डाउनलोड होंगे हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं ओपन के एडमिट कार्ड