Jan Awaaz Society Panipat : हुडा विभाग में संपदा अधिकारी की स्थाई नियुक्ति न होने और विभाग की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जो को प्रदर्शन

0
121
Jan Awaaz Society Panipat
  • अजीत बालाजी जोशी के बाद हुडा विभाग की जमीनों पर हो रहे हैं अवैध कब्जों की शिकायतों पर उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं लिया जाता संज्ञान : स्वामी
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Awaaz Society Panipat,पानीपत : हुडा विभाग की ग्रीन बेल्टों और दूसरी संपत्तियों पर भूमाफियाओं के द्वारा किए जा रहे कब्जों और संपदा अधिकारी की स्थाई नियुक्ति को लेकर जन आवाज सोसाइटी के सदस्यों ने जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सभी सदस्य कार्यालय के अंदर तक पहुंच गए और जूनियर इंजीनियर रामपाल आर्य के साथ जमकर बहस बाजी की। इस अवसर पर जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि पानीपत औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ सरकार को काफी राजस्व देने वाला शहर भी है, लेकिन इन सबके बावजूद विभाग में संपदा अधिकारी के न होने से लोग धक्के खाते फिर रहे हैं, जबकि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है और वह महीने में कई चक्कर पानीपत लगा रहे हैं। उसके बावजूद भी लोग भारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में लगभग पांच संपदा अधिकारी अपना ट्रांसफर करवा कर आते जाते रहे हैं। जब तक उनको कोई काम समझ आता है, तब तक उनका ट्रांसफर हो जाता है या वह खुद ही ट्रांसफर करवाने के चक्कर में लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा से संबंधित लोगों की फाइलें अलमारी में सजी पड़ी है, लेकिन उन पर कोई हस्ताक्षर करने वाला नहीं मिलता जिसके चलते लोगों को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पानीपत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में सरकार द्वारा नियुक्त पांच कार्यकारी अधिकारियों में से या फिर ईमानदारी से काम करने के इच्छुक एचसीएस अधिकारी कि स्थाई नियुक्ति की जाए और हुड्डा विभाग की जमीन पर हो रही अवैध कब्जे को तत्काल ध्वज किया जाए। इस अवसर पर रंजीत भोला, सरदार कवलजीत सिंह, डीपी ग्रोवर, सोनू पंडित, अजय राणा, कुलदीप शर्मा, विक्की शर्मा, जगदीश कालड़ा, सतीश शर्मा, मुंसाद तोमर, संदीप, मनोज कुमार बी आर वर्मा, महावीर प्रजापत,नरेश गुप्ता, आदि उपस्थित थे।