आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक स्तर पर रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती दिख रही है। दरअसल, दोनों देशों ने 28 महीने बाद एक-दूसरे के राजनयिकों को वीजा जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्टों  के अनुसार भारत-पाक ने गत 15 मार्च तक किए गए सभी आवेदनों पर वीजा जारी कर दिए हैं। पाकिस्तान के कुल सात डिप्लोमैट्स को भारत और  पाकिस्तान की ओर से भारत के 33 अधिकारियों को वीजा जारी किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देश आने वाले दिनों में और राजनयिकों को भी वीजा जारी करेंगे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने उक्त जानकारी दी है। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान बैक चैनल से दुबई में कूटनीतिक चर्चा कर रहे हैं। दोनों देशों की सेना ने भी इस साल फरवरी में सीजफायर का ऐलान किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद रिश्ते खराब हो गए थे। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरा वाहन से बस में टक्कर मारी थी। यह बस 78 बसों वाले उस काफिले का हिस्सा थी जिससे 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।