- शोध करने के लिए ‘डायसन फैलोशिप‘ हुई प्राप्त
Aaj Samaj (आज समाज),University of Melbourne Dr. Sajitha Biju,नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़:
मेलबोर्न विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया की वैज्ञानिक डॉ. सजिथा बीजू को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शोध करने के लिए ‘डायसन फैलोशिप‘ प्राप्त हुई है। डॉ. सजिथा बीजू हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रूपेश देशमुख के साथ मिलकर प्लांट जिनोमिक्स एंड क्रॉप इम्प्रूवमेंट के क्षेत्र में शोध करेंगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस शोध से अवश्य ही यह शोध प्लांट जिनोमिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिणाम प्रदान करने वाला होगा।
यहां बता दें कि यह प्रतिष्ठित फेलोशिप प्रसिद्ध इंजीनियर श्री एडवर्ड क्लेरेंस एवलिन डायसन के सम्मान में प्रदान की जाती है। जिन्होंने 1947 में शिक्षा की उन्नति के लिए अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा मेलबोर्न विश्वविद्यालय को दे दिया था। ‘डायसन फेलोशिप‘ की शुरुआत मेलबोर्न विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान में सहयोग बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। डॉ. रूपेश देशमुख ने बताया कि फेलोशिप सभी विषयों में सहयोगी परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रदान की जाती है। इससे संयुक्त अनुसंधान के साथ-साथ अंतःविषय प्रस्तावों को भी बढ़ावा मिलता है।