Mehbooba Mufti’s daughter took over Mehbooba’s Twitter account, tweeted after 46 days: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने संभाला महबूबा का ट्विटर अकाउंट, 46 दिनों बाद किया ट्वीट

0
233

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रवाधानों को हटाने के बाद केंद्र सरकार ने एतियातन कुछ नेताओं को नजरबंद किया था। जिसमें महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला शामिल थे। अब महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अपनी मां के ट्विटर अकाउंट को हैंडल करने का फैसला किया है। इल्तिजा ने महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। महबूबा मुफ्ती के बेटी ने ट्वीट किया कि महबूबा मुफ्ती जो कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री हैं और जिनका यह ट्विटर हैंडल है, उन्हें पांच अगस्त से हिरासत में रखा गया है। ऐसे में वे ट्विटर अकाउंट नहीं चला पा रही हैं। अब यह अकाउंट मेरे द्वारा चलाया जाएगा। महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट से बेटी के पहले ट्वीट में लिखा गया कि उन्होंने अपनी मां के बारे में उच्च अधिकारियों से जानकारी मांगी थी लेकिन दो दिनों बाद भी वह उसके इंतजार में हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं इल्तिजा.. ने भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर के गृह सचिव को ईमेल किया, जिसमें मेरी मां मुफ़्ती के लिए कुछ जानकारी मांगी गई थी। मुझे अभी भी प्रतिक्रिया का इंतजार है। इल्तिजा ने चेन्नई से 18 सितंबर को लिखे गए पत्र में शिकायत की थी कि उनकी मां को परिवार के करीबी सदस्यों के अलावा किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं है और मीडिया तक भी पहुंच नहीं है।