नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही कश्मीर में प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि वहां शांति बनी रहे और किसी की जान न जाए। केंद्र सरकार वहां हालात सामान्य करने के प्रयासों में लगी है। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी सना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखा। कश्मीरियों को जानवरों की तरह कैद में रखा जा रहा है और बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। सना इल्तिजा ने दावा किया उन्हें धमकी दी गई है कि अगर वे फिर से बोलती हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सना आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही लगातार अपने इंटरव्यूह में और वॉयस मैसेज के माध्यम से नजरबंद की गई अपनी मां और कश्मीरियों की फ्रिक जता चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह को उन्होंने पत्र लिखा और कहा कि आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तब कश्मीरियों को जानवरों की तरह कैद रखा गया है। सना ने लिखा कि इस पत्र को न भेज पाने के लिए माफी मांगती हूं क्योंकि आप जानते ही हैं कि जम्मू कश्मीर में डाक सेवा सस्पेंड है। सना का कहना है कि उन्हें अपने घर से बाहर कदम नहीं रखने दिया जा रहा है और हिरासत के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वॉयस मैसेज के साथ मीडिया के लिए जारी किए गए पत्र में सना लिखती हैं कि मुझे मेरे निवास पर नजरबंदी के तहत रखा गया है। इसके अलावा मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। यह अजीब है, क्योंकि मैं किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ी हुई हूं। मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है और मैं लगातार निगरानी में हूं। मुझे अपने जीवन के साथ-साथ उन कश्मीरियों के लिए डर लग रहा है।