Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक जिले के महम की एक आयल मिल प्रबंधक द्वारा हिसार के एक बैंक से 20.66 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्म से जुड़े तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज किया है। हिसार में स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय के एजीएम और क्षेत्रीय प्रमुख योगेंद्र सिंह सैनी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक से लोन लेने वाली श्री बांके बिहारी आॅयल मिल्स महम में साझेदारों रोहतक जिले के महम निवासी शकुंतला देवी, विपुल सिंगला, सोनम बंसल व अन्य ने पैसों की हेराफेरी कर बैंक को धोखा दिया है। इससे बैंक को 20.66 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कंपनी को शुरूआत में एचडीएफसी बैंक से 17.98 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा मिली। इसके बाद में बैंक आॅफ बड़ौदा ने कंपनी को अपना ग्राहक बनाया और उनकी 22.96 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधा मंजूर की। हालांकि 20 फरवरी 2023 को फर्म की वित्तीय स्थिति ने अस्थिरता प्रदर्शित की और प्रारंभिक चेतावनी संकेत प्रदर्शित किए। इस पर बैंक ने फर्म के खाते को ब्लॉक कर दिया और आरबीआई को सूचित किया। शिकायत में कहा कि पिछले साल जुलाई में फॉरेंसिक आॅडिट रिपोर्ट से पता चला था कि आरोपियों ने फर्म के नाम से बैंक फंड का दुरुपयोग किया। वहीं, इस मामले में कुछ बैंक कर्मचारी की भी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…