महम का विकास भाजपा कार्यकाल में हुआ : शमशेर

0
511
shamsher rohtak
shamsher rohtak

रोहतक। (सोनू भारद्वाज) महम हल्के से स्थानीय भाजपा नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने भाजपा कार्यालय महम में की प्रैसकोंफ्रेंस। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शमशेर खरकड़ा ने कहा कि महम कस्बे के विकास के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कस्बे में करोड़ों की सौगात दी है।उन्होंने कहा कि नगरपालिका कार्यालय, चौबीसी का ऐतिहासिक चबूतरा हो या पशु अस्पताल सबकी शानदार बिल्डिंग बनाई गई।वहीं शमशेर खरकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सामान्य अस्पताल में जगह कम होने व बिल्डिंग जर्जर हालात में होने की वजह से यहां पैसे खर्च करने की बजाय खाली पड़ी साईं सैंटर की बिल्डिंग अस्पताल को दी जाए और सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग की मरम्मत पर खर्च होंने वाली 92 लाख रुपए की ग्रांट साईं सैंटर में खर्च और ज्यादा सुविधाएं दी जा सकती हैं।शमशेर खरकड़ा ने आने वाले नपा चुनावों में भाजपा द्वारा किए गए विकास पर दें।