महम नगर पालिका चुनाव को लेकर सामान्य, खर्च व पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त

0
393
Meham Municipality Election
Meham Municipality Election

संजीव कौशिक, Rohtak News : नगर पालिका महम के सामान्य चुनाव के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग, हरियाणा ने मत्स्य विभाग हरियाणा के विशेष सचिव रवि प्रकाश गुप्ता (आईएएस) को चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) नियुक्त किया है। नगर पालिका महम के चुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा। राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें : सोंकडा गांव की नहर में तैरता हुआ मिला एक व्यक्ति का शव

कोई भी नागरिक चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकता है

सामान्य पर्यवेक्षक रवि प्रकाश गुप्ता का मोबाइल नंबर 75872-08755 है और वे सर्किट हाउस रोहतक के कमरा नंबर 5 में उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार से डॉ. आनंद सिंह को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वे डीईटीसी कार्यालय, रोहतक में उपलब्ध रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 92530-00368 है। इसके अलावा कृष्ण कुमार (आईपीएस) को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वे पीटीसी सुनारियां, रोहतक में उपलब्ध रहेंगे। उनका मोबाइल नंबर 82957-82277 तथा 01262-2242600 है। सामान्य पर्यवेक्षक को कोई भी नागरिक, मतदाता, प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकता है।

Connect With Us: Twitter Facebook