Meghalaya News: सीएम संगमा के तुरा में कार्यालय पर भीड़ का हमला, कर्फ्यू लगाया

0
335
Meghalaya News
घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते सीएम संगमा

Aaj Samaj (आज समाज), Meghalaya News, शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के तुरा स्थित कार्यालय पर भीड़ ने हमला कर दिया है। मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं, लेकिन उनके पांच सुरक्षाकर्मी हमले में घायल हुए हैं।

  • तुरा को विंटर कैपिटल बनाने की मांग

एसीएचआईके और जीएचएसएमसी 14 दिन से भूख हड़ताल पर

दरअसल अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (एसीएचआईके) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (जीएचएसएमसी) तुरा को विंटर कैपिटल बनाने की मांग कर रहे हैं और बीते 14 दिन से ये संगठन भूख हड़ताल कर रहे थे। इस बीच सोमवार शाम को सीएम संगमा ने बातचीत के लिए संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाया था। इस बीच बीते कल जब बात चल रही थी तभी भीड़ ने सीएम आफिस पर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने तुरा में कई टायर जलाए जिससे स्थिति बिगड़ने के बाद शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय का गेट तोड़ने की कोशिश की

दोनों पक्षों के बीच बातचीत लगभग पूरी हो गई थी तभी अचानक भीड़ आई और पथराव करने लगी। भीड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय का गेट तोड़ने की भी कोशिश की। हंगामा कर रहे लोगों ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी। बेकाबू भीड़ लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय पर पत्थर फेंक रही थी जिसे काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

1972 से तुरा को राजधानी बनाने का वादा किया गया

सिविल सोसाइटी ग्रुप का कहना है कि 1972 में मेघालय को पहली बार राज्य का दर्जा मिला था। तब तुरा को राजधानी बनाने का वादा किया गया था। आंदोलन करने वाले यहां मिनी सचिवालय के लिए भी राजी हैं। उनका कहना है कि गारो हिल्स में रहने वाले सभी समुदायों के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए विंटर कैपिटल बनाना ही एकमात्र तरीका है।

कार्यालय पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण : मुख्यमंत्री

सीएम संगमा ने कहा, कार्यालय पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, हम एसीएचआईके और जीएचएसएमसी के प्रतिनिधियों के साथ बात कर रहे हैं। उनकी कुछ मांगे हैं। इन संगठनों के प्रतिनिधि भी नहीं जानते कि हमलावर कौन हैं। ये बाहर से आए हुए लोग थे, जिनका पता लगाया जा रहा है। सीएम ने बाद में हमले में घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना। घायल कर्मियों के लिए 50 हजार रुपए की मदद और इलाज का खर्च देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook