आज समाज डिजिटल, शिलांग (Meghalaya Govt Oath Ceremony): कॉनराड संगमा ने आज मेघालय की कमान संभाल ली। राजधानी शिलांग स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचे। राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा के साथ 12 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। बता दें कि राज्य में बीजेपी के दो विधायकों सहित 45 विधायकों के समर्थन वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी ( एनपीपी) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है। विधानसभा की 59 सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी और दो मार्च को नतीजे घोषित किए गए। एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

  • बीजेपी व उसके सहयोगियों ने त्रिपुरा और नागालैंड में भी बरकरार रखी है सत्ता
  • नगालैंड में भी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज नेफ्यू रियो लेंगे शपथ

मंत्रिमंडल में बीजेपी के एलेक्जेंडर भी शामिल

मंत्रिमंडल में भाजपा के एलेक्जेंडर लालू हेक को भी शामिल किया गया है। भगवा पार्टी ने संगमा के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय संगठन एनपीपी को समर्थन दिया है। संगमा ने राज्यपाल को 32 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। सोमवार को उन्होंने कहा कि नए गठबंधन को ‘मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस 2.0’ कहा जाएगा।  बता दें कि बीजेपी व उसके सहयोगियों ने त्रिपुरा और नागालैंड में भी सत्ता बरकरार रखी है। नगालैंड में भी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज ही होगा। दोपहर 1.45 बजे नेफ्यू रियो कोहिमा में नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर बने उप मुख्यमंत्री

संगमा के सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले अन्य नेताओं ने भी शपथ ग्रहण की। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में पहुंचे। प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। नए मंत्रिमंडल में एनपीपी के आठ मंत्री हैं। सहयोगी दल यूडीपी के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा और एचएसपीडीपी को एक-एक मंत्री पद दिया गया है।

ये भी पढ़ें : MRSAM Successful Test: बढ़ी नौसेना की ताकत, एमआरएसएएम मिसाइल का सफल परीक्षण