मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक तीन जुलाई को पहुंचेंगे पानीपत – गांव सिंक पाथरी में आयोजित अभिनंदन समारोह में करेंगे शिरकत

0
317
Meghalaya Governor Satya Pal Malik will reach Panipat on 03 July
Meghalaya Governor Satya Pal Malik will reach Panipat on 03 July
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 3 जुलाई को जिला के गांव सिंक पाथरी पहुंच रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए दलवीर सिंह मलिक एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने बताया कि 3 जुलाई रविवार को सिंक पाथरी स्थित महाभारत कालीन तिरखू तीर्थ सुधार समिति व जिले के गांवों के किसान राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल पद पर होते हुए भी किसान आंदोलन के दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक खुलकर किसानों के हितों के लिए सामने आए।

 

 

Meghalaya Governor Satya Pal Malik will reach Panipat on 03 July
Meghalaya Governor Satya Pal Malik will reach Panipat on 03 July

राज्यपाल के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि किसानों के दबाव तथा राज्यपाल के समर्थन के कारण की कृषि कानून वापिस हुआ है। इसी संदर्भ में सिंक पाथरी के नजदीकी पांच गांव व जिला के अन्य गांवों के किसान व तिरखू तीर्थ सुधार समिति ने सामूहिक रूप से उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि 3 जुलाई, रविवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सिंक पाथरी पहुंच कर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अभिनंदन करें एवं उनके विचार सुने।