Meghalaya governor appears worried about farmers: किसानों को लेकर परेशान दिखे मेघालय के राज्यपाल

0
385

तीन कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार भले ही विपक्षी पार्टियों के निशाने पर होलेकिन मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी किसानों की समस्याओं को लेकर परेशान दिखे… अपने गृहजनपद बागपत पहुंचे राज्यपाल सत्यपाल मलिक की जुबां पर किसानों का दर्द छलक आया। सीधे कहा कि बिना जाने ही किसानों का सत्यनाश हो रहा हैइस देश में किसान बुरे हाल में हैदेश का किसान और जवाब जब तक डिससेटिसफाइड होगा तब तक देश सर्वाइव नहीं करेगाएमएसपी को कानून मान्यता देने की वकालत भी कीउन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं ये मसला हल हो जाए और जहां तक जरूरत पड़ेगी वहां तक जाउंगा। दरअसलराज्यपाल सत्यपाल मलिक बागपत के अमीनगर सराय कस्बे में एक अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे। वो यहीं नहीं रूके और कहा कि किसानों के मसले पर उन्होंने पीएम और गृहमंत्री से बात की थी कि इन्हें दिल्ली से खाली हाथ मत जाने देना और लाठीचार्ज मत कराना…टिकैत की गिरफ्तारी का शोर मचने पर रात में फोन करके रूकवाई थी गिरफ्तारी। उन्होंने कहा कि 300 साल तक याद रखतें हैं सरदारमिसेज गांधी ने ब्लू स्टार करने के बाद अपने फार्म हाउस पर कराया था महामृत्युंजय पाठअरूण नेहरू ने बताया था कि इंदिरा जानती थी कि अकाल तख्त तोड़ा है ये मुझे नहीं छोड़ेंगे। जनरल वैघ को पूना जाकर मारा था।