मेघालय : कोनराड संगमा को मिला 45 विधायकों का समर्थन, कल 7 मार्च को लेंगे शपथ

0
280
Meghalaya Chief Minister Sangma Oath

आज समाज डिजिटल, Meghalaya Chief Minister Sangma Oath : मेघालय के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को अब 45 विधायकों का समर्थन मिल गया है। राज्य की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट) ने रविवार को NPP के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया। संगमा कल मंगलवार 7 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

वहीं दूसरी ओर, मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित विधानसभा की पहली बैठक सोमवार को होगी, जिसमें 59 सदस्य हिस्सा लेंगे और अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के आयुक्त एवं सचिव एंड्रयू साइमन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदन की बैठक नौ मार्च को फिर होगी और इस दौरान अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि उसकी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीट ही अपने नाम कर पाई। (Meghalaya Assembly)

मेघालय में दो बड़े क्षेत्रीय दलों-यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने रविवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन को अपना समर्थन दिया। इससे कोनराड के. संगमा की अगुवाई वाले गठबंधन समर्थक विधायकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।

निवर्तमान मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (एमडीए) सरकार में यूडीपी और पीडीएफ सहयोगी रही हैं। दो-दो विधायक वाली भाजपा और एचएसपीडीपी के अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने पहले ही अपना समर्थन पत्र एनपीपी को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज से शुरू होगा आश्रम फ्लाईओवर, सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें : ISRO अपने 12 साल पुराने मेघा ट्रॉपिक्स-1 उपग्रह को गिराएगा प्रशांत महासागर में

ये भी पढ़ें : मनीष सिसाेदिया को आज किया जाएगा कोर्ट में पेशी, क्या जेल में मनेगी होली?

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook