Meghalaya Assembly Election 2023 Update: मेघालय में बीजेपी ने एनपीपी को दिया समर्थन, संगमा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

0
296
Meghalaya Assembly Election 2023 Update
मेघालय में बीजेपी ने एनपीपी को दिया समर्थन, संगमा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

आज समाज डिजिटल,शिलांग
Meghalaya Assembly Election 2023 Update: मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ही मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी ने शुक्रवार को एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान किया और इसके बाद संगमा ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया। संगमा ने 32 विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपा। उधर, मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने दावा किया कि संगमा 7 मार्च को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। गुरुवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे और इसमें एनपीपी बहुमत के आंकड़े से पांच सीटें दूर थी।

  • 32 विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपा
  • 7 मार्च को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं संगमा 

हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या : संगमा

संगमा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने हमें अपना औपचारिक समर्थन दिया है। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। हमारे पास सरकार बनाने के लिए अब पर्याप्त संख्या है।

पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं

सीएम संगमा ने कहा, संगमा ने बताया कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, हमें सूचित किया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह और शायद पीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के शपथ में आने को लेकर पीएमओ से पुष्टि होनी बाकी है।

एनपीपी 26 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी

राज्य में कल 60 सीटें हैं। इनमें से 59 सीटों पर चुनाव हुआ था। एनपीपी 26 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। एक सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव रद हो गया था। बीजेपी के खाते में दो व यूडीपी को 11 सीटों पर जीत मिली है। यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। यूडीपी ने 2018 में केवल छह सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली हैं। वाइस आॅफ द पीपल पार्टी के चार उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। पीडीएफ, एचएसपीडीपी को दो-दो सीटों पर जीत मिली है। दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें : Accidents: हरियाणा में तीन हादसों में 17 लोगों की मौत