Megha Chakraborty Wedding Pictures: छोटे पर्दे की चहेती अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती ने 21 जनवरी 2025 को अपने बॉयफ्रेंड और मंगेतर साहिल फुल संग शादी कर ली। मेघा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देते हुए इस खास मौके पर अपनी शुभकामनाएं दीं।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं ताजा अपडेट

शादी की तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां

मेघा और साहिल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आए और एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिखाई दिए। रेड लहंगे में सजी मेघा ने दुल्हन के रूप में अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, साहिल ने व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहनकर एक परफेक्ट दूल्हे का लुक अपनाया।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

मेघा और साहिल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। टीवी एक्ट्रेस अंजू जाधव ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।” वहीं अभिनेता करण वोहरा ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं। फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि वे टीवी स्क्रीन पर उनकी ऑन-स्क्रीन शादी के बाद अब असल जिंदगी में उनकी शादी की तस्वीरें देखकर बेहद खुश हैं।

शो से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

मेघा और साहिल की लव स्टोरी की शुरुआत टीवी शो ‘काटेलाल एंड संस’ के सेट से हुई थी। इस शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता और वहीं से दोनों की असली जिंदगी में प्यार की कहानी शुरू हुई।

पॉपुलर शो में कर चुकी हैं काम

मेघा चक्रवर्ती टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ‘बड़ी देवरानी’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘इमली’ जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया है। ‘इमली’ शो में मुख्य किरदार निभाने के बाद उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई।

शादी में मेघा का ट्रेडिशनल लुक

शादी के दिन मेघा ने लाल रंग का लहंगा पहना था। माथे पर माथा पट्टी, नथ और भारी गहनों में सजी मेघा ने अपने लुक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहिल फुल व्हाइट शेरवानी और पगड़ी में बेहद स्टाइलिश नजर आए। दोनों का यह शादी वाला लुक फैंस को किसी फिल्मी जोड़ी की याद दिला रहा था।

फैंस में खुशी की लहर

मेघा और साहिल की शादी के बाद से उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को खूब सराहा जा रहा है। इस खास मौके ने न केवल मेघा की पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में ला दिया है बल्कि उनके फैंस को भी जश्न मनाने का मौका दिया है।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस ने बुलाया हरियाणा की डांस क्वीन