- चेतना स्कूल के लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को सर्दियों की जैकेट्स, जूते- जुराबें और कंबल बांटे
Aaj Samaj (आज समाज), Mega Service Camp Organized In IB PG College,पानीपत : लायंस क्लब, पानीपत एवं चेतना परिवार, पानीपत ने आई. बी. महाविद्यालय, पानीपत के साथ मिलकर रविवार को एक मेगा सेवा शिविर आई. बी. महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस शिविर में चेतना स्कूल के लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को हूड के साथ सर्दियों की जैकेट्स, सर्दियों के जूते, सर्दियों की जुराबें, गर्म कंबल का वितरण एवं सभी छात्रों, महिलाओं और शिक्षकों को भोजन का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि अजीत सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक पानीपत रहे
इस मेगा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं आई.बी.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया यह मेगा शिविर लायंस क्लब के सभी महान दानदाताओं के समर्थन से संभव हो पा रहा है। उन्होंने सभी दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए आशा जताई कि वो आगे भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे, ताकि समाज के गरीब तबके एवं जरुरतमंदो की मदद की जा सके। डॉ अजय गर्ग ने आगे बताया के इस प्रोजेक्ट में मुख्य अतिथि अजीत सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक पानीपत, उदघाटन अधिकारी लायन भारत भूषण दुआ, गेस्ट ऑफ़ ऑनर लायन रमन गुप्ता, लायन वीरेंदर मेहता, लायन दिनेश दीपक जोशी और विशिष्ट अतिथि लायन विनीत गोयल एवं लायन दिनेश बत्रा रहे।
लायंस क्लब दुनिया की सबसे बड़ी सेवा संस्था
मुख्य अतिथि शेखावत ने बताया कि लायंस क्लब दुनिया की सबसे बड़ी सेवा संस्था है तथा जरुरतमंदो की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है। लायंस क्लब, पानीपत के प्रधान लायन नितेश मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब ब्लड डोनेशन, आंखों के मुफ्त ऑपरेशन, अनाज वितरण जैसे अनेक सामाजिक सेवा कार्य करते हैं। विशेष अतिथि के तौर पर लायन विनय गर्ग, लायन अजय गोयल, लायन चमन लाल गुप्ता, लायन सुभाष बत्रा, लायन गुरुचरण घई, लायन कुलदीप कुठिअला, लायन रवि मेहरा, निर्मल दत्त, ट्रस्टी चेतना परिवार ने अपनी उपस्थिति से इस मेगा सेवा शिविर की शोभा बढ़ाई।
सभी दानदाता उपस्थित रहे
इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव लायन अमित जिंदल, कोषाध्यक्ष लायन संजीव गुप्ता एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर लायन अश्वनी मित्तल, लायन अतुल मित्तल, लायन नितिन जिंदल, लायन सचिन जिंदल, लायन गगन कंसल, लायन राजेश नंदा, लायन राजेश गोयल, लायन अमित तायल, लायन आशीष गुप्ता, लायन ईरा गर्ग, लायन डॉली मित्तल, लायन अंजलि मित्तल, लायन रुचि कंसल एवं सभी दानदाता उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से इस मेगा सेवा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संभव हुआ।