Aaj Samaj (आज समाज), Mega Service Camp, नारनौल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने आज एडीआर सेंटर में 18 अप्रैल को बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी में लगने वाले मेगा सेवा शिविर के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने कहा कि नालसा विधिक सेवा शिविर मॉड्यूल के अनुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन में 18 अप्रैल को बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी में सुबह 10 बजे से मेगा सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में आमजन ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं, फर्स्ट ऐड, हेल्थ चेकअप व अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
इस अवसर पर विभागों के अधिकारी मौजूद थे
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पंकज यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग से संगीता यादव, जिला कल्याण अधिकारी राजेश खटाना, डीआईओ हरीश भार्गव, रेडक्रॉस से सहायक सुभाष गुप्ता, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
- Checking Of Food Products : दुकानदारों को खाद्य सामग्री बेचने का निर्देश
- Haryana Lok Sabha Elections : कांग्रेस चुनाव प्रचार में भाजपा से पिछड़ी, उप चुनाव का कार्यालय खुला
Connect With Us : Twitter Facebook