Aaj Samaj (आज समाज),Canara Bank, पानीपत : विनी मालती डेविड बैपटिस्ट डीजीएम में केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पानीपत के कुशल मार्गदर्शन में केनरा बैंक देहरा शाखा द्वारा देहरा गांव में मेगा सेल्फ हेल्प ग्रुप क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर में 30 से अधिक स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। मंडल प्रबंधक तारिका गर्ग द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अंतिम स्वीकृति पत्र दिया गया। एनआरएलएम के मुंतज़ार आलम एवं विनोद कुमार ने स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर केनरा बैंक ने स्कूल के हेड मास्टर कुलदीप देशवाल की मांग पर राजकीय उच्च विद्यालय देहरा को एक वाटर कूलर दान किया। केनरा बैंक ने केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत एससीएसटी छात्राओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की। इस अवसर पर दिव्या कुंडू शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक देहरा, मनीष आहूजा प्रबंधक और दिनेश कुमार सहायक प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, पानीपत भी उपस्थित थे। गवर्नमेंट हाई स्कूल देहरा के मुख्य अध्यापक कुलदीप देशवाल ने वाटर कूलर और छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए केनरा बैंक को धन्यवाद दिया। तारिका गर्ग ने भी सभी स्वयं सहायता समूह सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 15 September 2023 : राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक