Mega Placement Drive : आईबी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

0
330
Mega Placement Drive
Aaj Samaj (आज समाज),Mega Placement Drive,पानीपत : आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट और करियर गाइडेंस इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायों के अंतिम वर्ष और उत्तीर्ण  विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस ड्राइव का शुभारंभ प्रबंध समिति के वाइस प्रेसिडेंट बलराम नंदवानी और आईबीएल एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी रवि गोसाई, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग, प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉक्टर अर्पणा गर्ग, मेधा फाउंडेशन से शान, शाहिद और कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया और स्मृति  चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कालेज प्रबंध समिति के वाइस प्रेसिडेंट बलराम नंदवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में नौकरी पाना इतना आसान नही है पर लग्न और मेहनत से ये हासिल किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने ड्राइव में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, प्रतिभागियों और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेगा ड्राइव में  चार कंपनियों डब्ल्यू3 एक्सिस, कॉन्सेन्ट्रिक्स, कॉल्स ब्रिज प्राइवेट लिमिटेड और आई प्रोसेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न पदों के लिए लगभग 130 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। मंच का संचालन प्रो. माधवी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में प्लेसमेंट और करियर गाइडेंस इकाई के सभी सदस्य प्रो. पवन, डॉ. निधि मल्होत्रा, प्रो. माधवी, प्रो. खुशबू, प्रो. निशा, प्रो. रुचिका ,प्रो पूजा और मेधा फाउंडेशन के प्रतिनिधि मिस्टर शान और मिस्टर शाहिद ने अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय का पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook