आईबी पीजी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 14 कॉलेजों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया

0
304
आईबी पीजी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 14 कॉलेजों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया
आईबी पीजी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 14 कॉलेजों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में करियर एवं प्लेसमेंट गाइडेंस इकाई एवं मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत एवं करनाल जिले के कुल 14 कॉलेजों के 500 से ज्यादा अंतिम वर्ष एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस ड्राइव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, प्रबंधक समिति से उप प्रधान बलराम नंदवानी, महासचिव एलएन मिगलानी, रोहित नंदवानी (युवा उद्यमी), अतुल मित्तल (उद्योगपति), प्रबंधक समिति के सदस्य रमेश नागपाल, महेंद्र, महेश, डॉ. मधु शर्मा, प्रो. पीके नरूला, डॉ. मो. ईशाक, डॉ. अर्पणा गर्ग एवं मेधा लर्निंग फाउंडेशन से पियूष गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

विद्यार्थी कॉलेज से उत्तीर्ण होकर निकले वह नौकरी भी साथ पाकर जाए

इस अवसर पर अतिथियों को एवं कंपनी प्रतिनिधियों को तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हर युवा का सपना होता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे अच्छी नौकरी मिले, जहां वह अपनी शिक्षा और अपने कौशल का उपयोग करके अपना करियर बना सके, एवं अपने भविष्य को सुधार सके। हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख बनाना भी है क्योंकि हमारी यह कोशिश होती है कि जो भी विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर निकले वह नौकरी भी साथ पाकर जाए।

लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया

हमारा महाविद्यालय समय-समय पर कैरियर एवं प्लेसमेंट इकाई के सहयोग से विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित करके विद्यार्थियों की प्लेसमेंट कराता है, पर इस बार हमने कुछ नया करने की सोची। हमने अपने कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ- साथ दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यह मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस तरह के रोजगार मेलों का उद्देश्य नियोक्ताओं और रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं के बीच संवाद करने के लिए एक मंच प्रदान करवाना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 6 कंपनियों इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी म्युचुअल फंड, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्रॉसएब फिटनेस एवं अल्फा सिलिकॉन के द्वारा लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया।

 

 

 

आईबी पीजी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 14 कॉलेजों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया
आईबी पीजी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 14 कॉलेजों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया

मेधा फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन

इस अवसर पर उपप्रधान बलराम नंदवानी ने कहा कि भारत में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि समस्या यह है कि विद्यार्थियों में रोजगार क्षमता की कमी है। इसीलिए हमारे महाविद्यालय ने रोजगार के अवसर देने के साथ-साथ विद्यार्थियों में रोजगार क्षमता उत्पन्न करने के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेज तो शुरू किए ही हैं, साथ ही में हमने मेधा फाउंडेशन के साथ मिलकर एमओयू साइन कर रखा है। इसके तहत विद्यार्थियों को पब्लिक स्पीकिंग जैसी महत्त्वपूर्ण स्किल्स सिखाई जाती हैं।

प्रतिभागियों को भी कई कंपनियां एक ही जगह मिल जाती हैं

इस अवसर पर कैरियर एवं प्लेसमेंट इकाई की कन्वीनर डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि ज्यादातर प्रोफेशनल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में ही हमने बड़े स्तर पर विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव को आयोजित होते हुए देखा है, परन्तु इस बार हमारे महाविद्यालय ने यह पहल की है ताकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों को भी रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव से कंपनियों को तो फायदा होता ही है, साथ ही में प्रतिभागियों को भी कई कंपनियां एक ही जगह मिल जाती हैं। इस से उनको प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिल जाता है।

750 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था

इस मेगा जॉब फेयर का उद्देश्य छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों और बैंकों में रोजगार हासिल करने के अवसरों को सुविधाजनक बनाना है। इस ड्राइव के लिए हमारे महाविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन एवं कंपनी प्राथमिकता का लिंक विद्यार्थियों को भेज दिया था जिसमें लगभग 750 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। इनमें से चयनित विद्यार्थियों की सूची कॉलेज में लगाई गई।
241 पदों के लिए प्रतिमाह लगभग 13000 से लेकर 3.2 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्रदान किया
इस प्लेसमेंट ड्राइव में छह कंपनियों ने लगभग 241 पदों जैसे बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, क्लाइंट सर्विस सेल्स, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, ट्रेनर क्रेडिट ऑफिसर इत्यादि के लिए साक्षात्कार लिया एवं प्रतिमाह लगभग 13000 से लेकर 3.2 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्रदान किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान मंच का संचालन प्रो. माधवी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्लेसमेंट एवं कैरियर गाइडेंस इकाई के सदस्य प्रो.पवन, प्रो. अजय पाल सिंह, डॉ. शर्मिला यादव, प्रो. निशा, प्रो. रुचिका ने अहम् भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त प्राध्यापक वर्ग एवं गैर- शिक्षक वर्ग सक्रिय रूप से जुड़ा रहा।