जिले में 9 से 17 सितंबर तक लगेंगे मेगा रोजगार मेले

0
475
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की घर घर रोजगार मिशन योजना के तहत सितंबर माह के दौरान 9 से 17 सितंबर तक प्रदेश भर के हर जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि रोजगार मेलों में पंजाब भर में 2.50 लाख के करीब नौकरियां मुहैया कराई जा रही हैं।
गुरदासपुर जिले में 5 रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में प्लेसमेंट अधिकारी राज सिंह की ओर से बीडीपीओ दफ्तर कादियां में बेरोजगार प्रार्थीयों को सितंबर में होने जा रहे मेलों में मोब्लाइज करने के लिए बैठक की गई। इस बैठक में बीडीपीओ अमनदीप कौर, सभी सरपंच आदि शामिल हुए।
प्लेसमेंट अधिकारी राज सिंह ने बताया कि 9 और 10 सितंबर को गोल्डन कॉलेज गुरदासपुर, 14 सितंबर को एसएसएम कॉलेज दीनानगर और 16 व 17 सितंबर को आई के गुजराल एकेडमी बटाला में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इन रोजगार मेलों में कुल 52 कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कंपनियों की ओर से 8 से 20 हजार तक की 10000 नौकरियां दी जानी हैं। इस दौरान 39 तरह की नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इन मेलों में आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक भाग ले सकते हैं।