गुरदासपुर: प्रदेश सरकार की ओर से घर-घर रोजगार मुहैया कराने के लिए लगाए जा रहे मेगा रोजगार मेले: अरुणा चौधरी

0
419
दीनानगर के एसएसएम कॉलेज में लगे रोजगार मेले में 1057 उम्मीदवारों का चयन
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को घर-घर रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश भर में मेगा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं‌। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने दीनानगर के एसएसएम कॉलेज में आयोजित तीसरे प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले में भाग लेते समय पत्रकारों के साथ बातचीत में दी। इस मौके पर डीसी मोहम्मद इशफाक, एसडीएम इनायत, जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह, प्रिंसिपल डॉ आरके तुली आदि मौजूद थे।
स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन:
कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से घर घर रोजगार योजना के तहत हर घर में एक नौकरी या रोजगार शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा किया गया है‌। इन रोजगार मेलों में न केवल रोजगार बल्कि स्वरोजगार स्थापित करने के लिए डेयरी विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से भाग लेकर युवाओं को अपने कारोबार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
फ्री ऑनलाइन कोचिंग का प्रबंध:
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 9 से 17 सितंबर तक लगने वाले प्रदेश स्तरीय रोजगार मेलों में युवाओ की ओर से खासी दिलचस्पी दिखाई जा रही है। 9 और 10 सितंबर को गोल्डन इंस्टिट्यूट गुरदासपुर में लगे रोजगार मेलों में भी युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया था। रोजगार मेलों में सरकारी नौकरियों के लिए फ्री ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए रजिस्ट्रेशन भी की जा रही है ताकि युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी में कोई परेशानी न आने पाए।
अगला रोजगार मेला बटाला में:
रोजगार अफसर पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से कोविड-19 की जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए रोजगार मेले वाली जगह पर विभिन्न ब्लॉक तैयार किए गए हैं, जहां स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन की जाती है। उन्होंने आगे बताया कि चौथा और पांचवां रोजगार मेला 16 और 17 सितंबर को सरकारी कॉलेज बटाला में लगेगा। इन मेलों में आठवीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के योग्यता वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
17 कंपनियों ने लिया भाग:
एसएसएम कॉलेज में लगे रोजगार मेले में 17 कंपनियों एलआईसी, एक्सिस बैंक, पेटीएम, एयरटेल, डिक्शन टेक्नोलॉजी, वर्ल्ड प्लेनेट, श्री साईं एजुकेशन सोसायटी, एनआईआईटी, बजाज मोटर्स आदि ने भाग लिया। मेले में 744 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 653 की इंटरव्यू ली गई और 621 का विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चयन हुआ। चुने गए उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए। इनमें 413 लड़के और 208 लड़कियां शामिल हैं‌। रोजगार मेले में जहां उम्मीदवारों ने मेले में पहुंचकर रोजगार प्राप्त किया, वहीं कंपनियों की ओर से उम्मीदवारों की सहायता के लिए वर्चुअल इंटरव्यू का भी प्रबंध किया गया था। इसमें 650 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और 436 का विभिन्न कंपनियों में सिलेक्शन हुआ। इनमें 243 लड़के और 193 लड़कियां शामिल हैं।