स्वास्थ्य क्षेत्र में देश में क्रांतिकारी बदलाव आया : राज्यपाल शुक्ल

0
495
Mega Eye Test Camp In Una
  • राज्यपाल ने किया मेगा नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारम्भ

आज समाज डिजिटल, ऊना (Mega Eye Test Camp In Una) : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि प्रिवेंटिव हेल्थ एण्ड केयर को लेकर जो प्रयास पिछले कुछ समय में हुए हैं उनके बेहतर परिणाम आज देश के सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

राज्यपाल शनिवार को यहां डी.ए.वी. सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना में ‘प्रयास’ संस्था द्वारा आयोजित मेगा नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारम्भ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।‌ उन्होंने ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ को पिछले पांच वर्षों से सफलतापूर्वक निरंतर जारी रखने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से प्रदेशवासियों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच सेवा का लाभ मिल रहा है और उनका यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वस्थ भारत’’ के सपने को साकार करने में योगदान दे रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को गांव से अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी यह समस्या इस सेवा से दूर हो रही है। राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कभी किसी ने सोचा नहीं था कि दवाएं, टीके, मेडिकल डिवाइसिस इत्यादि पर हमारी विदेशों पर आत्मनिर्भरता खत्म हो जाएगी। लेकिन आज भारत में बना कोरोना का टीका न केवल देशवासियों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में सहायक हुआ, बल्कि हमने विदेशों को भी उपलब्ध करवाकर दुनिया मेें मिसाल पेश की।

राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार ने उपचार को सबके लिए सुलभ बनाने के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में करीब 9 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र हैं। इन केंद्रों पर बाजार से बहुत सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के लिए देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा तैयार हो रहे हैं। पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रा को छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रिवेंटिव हेल्थ एण्ड केयर को लेकर जो प्रयास पिछले कुछ समय में हुए हैं उनके बेहतर परिणाम आज देश के सामने आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ की सुविधा का और विस्तार होगा। इस अवसर पर, राज्यपाल ने नेत्र जांच करवाने आए लोगों को चश्मे भी वितरित किए। उन्होंने शिविर का दौरा भी किया और नेत्र रोगियों से बातचीत भी की।

33 अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा 8 जिलों में कार्यरत : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल, युवा मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था ने चिकित्सा सुविधा को लेकर यह प्रयास किया है ताकि घर-घर लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सके।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2018 में लोगों के सहयोग से तीन मेडिकल यूनिट से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ को शुरू किया गया था और आज करीब 33 एम्बुलैंस सेवा प्रदेश के 8 जिलों में कार्यरत हैं। अब तक करीब 8 लाख से अधिक लोगों को इसके माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। यहां तक कि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इसका लाभ हमारे लोग ले रहे हैं।

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर, पूर्व विधायक बलबीर चैधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, गवर्नमेंट बिजनस के प्रमुख कमल चुघ, हंस फाउंडेशन के पूरन सैनी, क्षेत्रीय ऑपथेमोलोजी के निदेशक डॉ. एस.पी. सिंह, देश के विभिन्न अस्पतालों से आए विशेषज्ञ चिकित्सक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : PM Modi ने कहा, व्यवहार व्यवहार में बदलाव जलवायु परिवर्तन से लड़ने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक