- मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर रैली को करेंगे रवाना
- पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का किया दौरा, प्रबंधों का लिया जायजा
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज), Mega Cyclothon Rally, प्रवीण वालिया, करनाल 29 अगस्त :
नशा मुक्त हरियाणा बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में निकाली जाने वाली मेगा साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मंगलवार को एनडीआरआई गेट पर के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेगा साइक्लोथॉन रैली की भव्य ढंग से शुरूआत होनी चाहिए और इसका दूर-दूर तक संदेश पहुंचे।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक शानदार स्टेज का निर्माण करवाया जाए। इस स्टेज से मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 सितम्बर को प्रात: 6 बजे मेगा साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी करें ताकि साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व आम दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल तथा अस्थाई शौचालय का प्रबंध किया जाए। इसके अलावा आधुनिक तकनीक पर आधारित साउंड सिस्टम भी लगवाया जाए तथा एलईडी भी लगवाई जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ नुक्कड़-नाटक तथा लोक गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस रैली में हजारों युवाओं एवं आम लोगों के भाग लेने की संभावना है। ये सभी अपनी-अपनी साईकिल लेकर इस रैली में शामिल होंगे। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ-साथ खिलाडिय़ों सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, नशा मुक्ति केन्द्र, आईएमए, कैमिस्ट एसोसिएशन तथा नेहरू युवाकेन्द्र से जुड़े युवाओं से संपर्क साधा जा रहा है और पंजीकरण का कार्य जारी है।
साइक्लोथॉन रैली का ये रहेगा रूट-
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नशा मुक्त हरियाणा को लेकर निकाली जाने वाली मेगा साइक्लोथॉन रैली की शुरूआत 1 सितम्बर को प्रात: 6 बजे करनाल एनडीआरआई गेट से होगी जोकि अम्बेडकर चौंक, पुराना बस अड्डा के पीछे, फिश मार्किट रेलवे रोड, निरंकारी भवन के पास से गुजरते हुए हांसी चौंक, रेलवे पुल कैथल रोड़, विश्वकर्मा चौंक, कैथल नहर पुल, पुलिस लाईन करनाल, चिड़ाव मोड़, जुंडला, जलमााना से होकर दोपहर तक असंध में पहुंचेगी। इसके उपरांत साइक्लोथॉन रैली सालवन चौंक, दुपेड़ी, सालवन, बल्ला व मुनक से होते हुए शाम को पानीपत जिला में प्रवेश कर जाएगी। रैली में प्रतिभागियों के लिए जगह-जगह पीने के पानी व रिफ्रैशमेंट की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम –
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि मेगा साइक्लोथॉन रैली के दृष्टिगत संबंधित रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाएगा तथा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। साइक्लोथॉन रैली के साथ पुलिस विभाग के करीब 100 जवान साथ-साथ साईकिल पर चलेंगे। साइक्लोथॉन रैली में डॉक्टरों की टीम के साथ एम्बुलैंस की भी व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुमित, खेल विभाग से सीनियर कोच सत्यवीर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : National Sports Day : शादीशुदा व बच्चों वाली महिलाएं भी खेल जगत में हासिल कर सकती हैं राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ओहदा।
यह भी पढ़ें : Haryana Women’s Development Corporation : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं