Mega Cyclothon – Drug Free Haryana 1 सितंबर को बाद दोपहर करेगी पानीपत जिला में प्रवेश : उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया

0
256
Mega Cyclothon - Drug Free Haryana
Mega Cyclothon - Drug Free Haryana
Aaj Samaj (आज समाज),Mega Cyclothon – Drug Free Haryana, पानीपत : नशा मुक्त हरियाणा बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में निकाली जाने वाली मेगा साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों को प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेगा साइक्लोथॉन रैली  1 सितंबर को करनाल से रवाना होगी जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद यह साइक्लोथॉन 1 सितंबर को ही वाया असंध-मुनक के रास्ते पानीपत में प्रवेश करेगी जहां पर पानीपत के अधिकारियों द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यह साइक्लोथॉन वाया ददलाना गांव से होते हुए सांय पुलिस लाइन पहुंचेगी।

  • रैली के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

2 सितंबर को यह साइकिल रैली गोहाना के लिए प्रस्थान करेगी

2 सितंबर को पुलिस लाइन से प्रात 6 बजे विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसे झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा और 2 सितंबर को यह साइकिल रैली गोहाना के लिए प्रस्थान करेगी। उपायुक्त ने कहा कि 1 तारीख को सायं 7 बजे से डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं जिनमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी करें ताकि साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व आम दर्शकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल तथा अस्थाई शौचालय का प्रबंध किया जाए।

डीसी ने नागरिकों से की साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने की अपील

उपायुक्त ने बताया कि इस रैली में हजारों युवाओं एवं आम लोग भाग लेंगे। उपायुक्त डॉक्टर रविंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की कि वह इस साइक्लोट्रॉन में भाग लेने के लिए एचटीटीपीएस://उदयडॉटहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन/एंटीड्रग_साइक्लोथॉन लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत एडीसी वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी,एसडीएम अमरदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी सतीश गौतम, डीपीओ सुमित चौधरी, सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, संदीप जिंदल एडवोकेट, इरफान अली, पवन अरोड़ा, गगनदीप इत्यादि भी उपस्थित रहे।