जांट गांव में हकेवि द्वारा चलाया गया मेगा स्वच्छता अभियान

0
234
Mega cleanliness drive by HKV in Jant village
Mega cleanliness drive by HKV in Jant village
  • कुलसचिव ने स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने बुधवार को गांव जांट में स्कूली विद्यार्थियो के साथ स्वच्छता अभियान और स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश दिया कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण करना है। युवा पूरे हौसले से जीवन में आगे बढ़ें और संकल्प लें कि अपने समाज एवं राष्ट्र के लिए वे अनवरत काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक आमजन को स्वच्छता व स्वास्थ्य आदि के प्रति जागरूक करें।

स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने जागरूकता रैली हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में वहां के युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। भारत युवाओं का देश है, जहां 65 प्रतिशत युवा रहते हैं। एनएसएस से न केवल समाज को, बल्कि छात्रों को भी काफी लाभ होता है। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने देश भर में सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाइयों को 19 अक्टूबर, 2022 को एक मेगा स्वच्छता अभियान आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान में प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवक ने दो किलोग्राम प्लास्टिक का कचरा जमा किया। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा भविष्य में भी स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रतिदिन दो घंटे समर्पित करने का संकल्प लेने का अपील किया।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट के शिक्षक अशोक शास्त्री, अजय पराशर, विनोद कुमार, डा. अनु, नीलम, उर्मिला, हरे किशन, डॉ. किरण सहित शिवम, साई, शैली, काजल, वाशु, मोनिका, तेजस, कालिका आदि एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :3 साल में जियो ने 22 साल पुरानी BSNL को दी पटकनी, बनी सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदाता

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में दीपावली महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook