- मेगा कैंप में लर्निंग लाइसेंस के अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 18 अप्रैल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय निजामपुर में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेगा कैंप में एसडीएम कार्यालय की ओर से लर्निंग लाइसेंस बनाने के अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि इस कैंप में सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ देंगे।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस मेगा कैंप में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र, कंडक्टर लाइसेंस के लिए फर्स्ट एड, सरकार के विभिन्न विभागों की पेंशन योजना सहित अन्य काम मौके पर ही करवाएं।
उन्होंने बताया कि निजामपुर में लगने वाले मेगा कैंप में एसडीएम कार्यालय की ओर से लर्निंग लाइसेंस बनाने से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदनकर्ता 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, दो स्थाई पते का आईडी प्रूफ, ब्लड ग्रुप टैस्ट की रिपोर्ट तथा जिला रेडक्रॉस समिति नारनौल द्वारा जारी एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आएं।
इस मेगा कैंप में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाल लगाई जाएंगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इस मेगा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस कैंप के बारे में जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है संबंधित अधिकारियों को अपने स्टाल लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए।
यह भी पढ़ें : क्या आप भी छाती में जमे कफ से हैं परेशान? तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे निजात
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा
यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल