- मेगा कैंप में 1450 नागरिकों ने उठाया फायदा
- मौके पर ही बने लाइसेंस, विभिन्न योजनाओं के लिए किया आवेदन
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय निजामपुर में लगे मेगा कैंप में 1450 नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाया। इस कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश बंसल ने कैंप में पहुंचकर जायजा लिया। इस मौके पर सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव अंजली जैन व एसडीएम मनोज कुमार भी कैंप में मौजूद थे।
कैंप के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खुद भी लोगों से बातचीत की तथा इस कैंप के बारे में लोगों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने सभी विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
बीडीपीओ ब्लाक में लगे इस मेगा कैंप में मुख्य द्वार पर सबसे पहले आने वाले नागरिकों को रेडक्रॉस की ओर से मुहैया करवाए गए मास्क उपलब्ध करवाए। इसके साथ ही जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से पैनल एडवोकेट ने हेल्पडेस्क लगाया गया था। इस पर नागरिकों के अधिकार तथा उनके कर्तव्य के बारे में जानकारी दी जा रही थी। वहीं वरिष्ठ नागरिक के विशेष अधिकारों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा था। प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित बुकलेट तथा पंपलेट भी वितरित की गई।
एसडीएम कार्यालय की ओर से लर्निंग लाइसेंस बनाने का डेस्क लगाया गया था जहां से 50 युवाओं के लाइसेंस बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जा रही थी तथा मौके पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा था। इसके अलावा यहां पर चिरायु कार्ड भी बनाए जा रहे थे दिनभर कुल 12 लोगों ने चिरायु कार्ड बनवाए। वहीं स्वास्थ्य चेकअप के दौरान 214 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। आधार कार्ड के लिए भी स्टाल लगाई गई थी इस मौके पर 12 लोगों ने अपने आधार कार्ड बनवाएं।
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वन स्टॉप सेंटर द्वारा लगाए गए स्टॉल पर विभाग की योजनाओं से संबंधित पंपलेट बांटे गए तथा योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से डॉ. एसपी सिंह की देखरेख में 97 युवाओं को लर्निंग लाइसेंस के लिए फर्स्ट एड का प्रशिक्षण मौके पर ही दिया गया। टेक चंद यादव ने युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान ट्रैफिक नियमों की बारीकी से जानकारी दी।
एनआईसी की तरफ से भूपेंद्र कुमार की देखरेख में आधार कार्ड तथा सीएससी सेंटर से संबंधित सेवाएं दी गई वहीं एडीसी कार्यालय की तरफ से परिवार पहचान पत्र से संबंधित कार्य किया गया।
इस मौके पर एएईपीओ बलजीत सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अमित, एडवोकेट अजय पांडेय व सुरेश कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : समलैगिंक विवाह मामला: मध्यप्रदेश सरकार और गुजरात सरकार ने भी दाखिल की अर्जी, मंगलवार को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा