भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर लगाया मेगा रक्तदान कैंप

0
311
Mega blood donation camp organized in Nawanshahr
Mega blood donation camp organized in Nawanshahr

जगदीश ,नवांशहर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 72 वें जन्मदिन पर जिला नवांशहर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया । ब्लड बैंक नवांशहर में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला अध्यक्ष पूनम मानक, भाजपा नेत्री सुरेश शर्मा, प्रीतपाल बजाज ने कैंप का उद्घाटन किया । पूनम माणक जिला अध्यक्ष शहीद भगत सिंह नगर भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में भारत के लोगों का ही नहीं बल्कि विश्व भर के दूसरे देशों इसके लिए भी काम किया भारत की तरफ से करुणा मुक्ति की दवा दूसरे देशों को प्रदान की गई इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री सेवा भावना उत्पन्न होती है।

5000 के करीब आईटीआई, आईआईटी बनाए

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 8 सालों में देश भर में 5000 के करीब आईटीआई, आईआईटी बनाए हैं । इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई को सस्ता करने के लिए भी कदम उठाए हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है । इस कैंप में बंगा ,नवाशहर, औड राहों ,जाडला ,मुकंदपर, बलाचौर ,सड़ौवा मंडलों के रक्तदान किया। इस मौके पर का रक्त करने वालों में जसविंदर सिंह मान , हिमंत तेजपाल ,अशोक बाठ , प्रीतपाल बजाज , समेत जिलेभर के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें : एसडीएम वीरेंद्र ढुल ने किया मिड डे मील चेक

ये भी पढ़ें : करनाल सवालों के घेरे में फर्जी BPL कार्ड घोटाले की जांच

ये भी पढ़ें : सनातन धर्म मंदिर में संक्रांति पर लंगर

ये भी पढ़ें : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का जिला सचिवालय पर प्रदर्शन 28 को

 Connect With Us: Twitter Facebook